देहरादून: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका है। सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य छात्रा इस स्कॉलरशिप के लिए 23 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं।
सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी इस संबंध में निर्देशित किया है। सीबीएसई के देहरादून रीजन की बात करें तो उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं।
सीबीएसई के सिटी कार्डिनेटर डा. दिनेश बड़थ्वाल का कहना है कि सिंगल गर्ल चाइल्ड में आवेदन के इच्छुक और योग्य छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवदेन फार्म भर सकती हैं। यह स्कॉलरशिप माता-पिता की इकलौती बेटी को दी जाती है।
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि वर्ष 2024 में 10वीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल से पास की है। साथ ही और पहले पांच विषयों में निर्धारित अंक प्राप्त किए हो और वे 11वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में ही पढ़ रही हों। 10वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। वर्ष 2023 में जिन छात्राओं ने इस स्कॉलरशिप को प्राप्त किया है उन्हें इस रिन्यू कराना होगा।
अब तक सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के अंतर्गत 500 रुपये की राशि प्रतिमाह दो वर्ष तक निर्धारित योग्यता रखने वाली छात्राओं को दी जाती है।
सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्राओं को अपनी बैंक का नाम, खाता संख्या, आरटीजीएस, आइएफएससी कोड जैसी जानकारियां जमा करनी है साथ ही आवेदन फार्म सहित सभी दस्तावेज में उनका सिग्नेचर होना अनिवार्य है