देहरादून: दून में हुई रिमझिम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम के बदले मिजाज से पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई और दून कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। दिनभर लोग ठिठुरते नजर आए। हालांकि रविवार होने के कारण कार्यालय बंद रहे और ज्यादातर लोगों ने घरों में ही समय बिताया। इसके अलावा सड़कों पर भी वाहनों की संख्या कम रही।
चौक-चौराहों पर लोग अलाव का सहारा लिए बैठे रहे। रात को भी सर्दी का सितम रहा और निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाया गया। सोमवार को दून में सुबह धुंध और कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग ने दिनभर मौसम शुष्क बने रहने के आसार जताए हैं। बीते शनिवार की रात से ही दून में हल्की बारिश का सिलसिला जाारी रहा।
दून के ज्यादातर क्षेत्रों में दोपहर तक हल्की वर्षा होती रही। जिससे पारे में भारी गिरावट देखने को मिली। दून का अधिक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है।
शनिवार को दून का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। हालांकि शनिवार रात को पारा सामान्य से अधिक रहा लेकिन रविवार को पारे में भारी गिरावट देखने को मिली और दिन के साथ ही रात को भी सर्दी का सितम बना रहा। नगर निगम की ओर से शहर में प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
हालांकि दिन में बारिश के दौरान खुले में अलाव नहीं जलाए जा सके। इसके अलावा रात को नगर निगम की टीम ने निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाया। सोमवार को दून में मुख्यत मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं घने कोहरे और धुंध को लेकर चेतावनी जारी की है। पारा सामान्य के आसपास बना रह सकता है लेकिन सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा सकती हैं।
Related Stories
11 January 2025