देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने दून और मसूरी की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए अभूतपूर्व प्रयास शुरू किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एमडीडीए की परियोजनाएं दून और मसूरी के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
इन परियोजनाओं में सहस्रधारा रोड पर हेलीपैड के पास 36 करोड़ रुपये से विकसित किया गया सिटी फारेस्ट पार्क है तो दूसरी तरफ मसूरी में प्रस्तावित/निर्माणधीन ईको पार्क और भी तमाम ऐसी परियोजनाएं हैं, जो दून के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन और विकास के नए मानदंड स्थापित करने में सक्षम हैं।
शनिवार को सहस्रधारा रोड स्थित सिटी फारेस्ट पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमडीडीए की 186 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 40 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका समय पर लोकार्पण भी किया जाएगा। सरकार हर एक क्षेत्र में संतुलित विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, आस्था का सम्मान, आजीविका और हर क्षेत्र में विश्व नए भारत का दर्शन कर रहा है। डबल इंजन के दम पर देश के विकास के साथ ही उत्तराखंड में भी विकास का चक्र तेजी से घूम रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह दशक उन आकांक्षाओं को पूरा करने का है, जो कभी असंभव लगती थीं। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, काबीना मंत्री गणेश जोशी, रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, डा आरके जैन आदि उपस्थित रहे।