देहरादून: उत्तराखंड में मौसम अगले तीन दिन तक बदलने की संभावना है। वहीं रविवार को कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार भी हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम तीन अप्रैल तक बदला रहने की संभावना है।
इससे पहले देहरादून में शनिवार सुबह आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ काटकर यातायात सुचारु किया। बारिश व आंधी के कारण फायर ब्रिगेड के पास जगह-जगह पेड़ गिरने की सूचना मिली। इस पर टीम ने तेल भवन, प्रेमनगर, चंद्रबनी सहित अन्य जगहों पर सड़क पर गिरे पेड़ वुडन कटर से काटकर किनारे किए। इसके बाद यातायात सुचारु हो पाया।