देहरादून उत्तराखंड के चारों धाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए छह दिन में 11 लाख 45 हजार यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें सबसे अधिक पंजीकरण 382159 केदारनाथ धाम के लिए हुआ है।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। जिसमें शनिवार शाम चार बजे तक 1145014 यात्रियों ने चारों धाम व हेमकुंड साहिब के लिए आनलाइन पंजीकरण कराया है।
इसमें केदारनाथ धाम के लिए 383159 बदरीनाथ धाम के लिए 326677 गंगोत्री धाम के लिए 214302 यमुनोत्री धाम के लिए 205561 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 15315 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।