ऋषिकेश: चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को अब आफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी मिलने जा रही है। ऋषिकेश व हरिद्वार में आफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा बुधवार आठ मई से शुरू होगी। ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक पंजीकरण सुविधा मिलेगी। वहीं मंगलवार से हेल्प डेस्क व स्वास्थ्य जांच भी शुरू कर दी गई। मंगलवार को ऋषिकेश आइएसबीटी के समीप स्थित ट्रांजिट कैंप में यात्री सुविधाओं को अंतिम रूप दिया गया। परिसर में आठ रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाए गए हैं। यात्रियों के बैठने के लिए भव्य हैंगर टैंट लगाए गए हैं।
वहीं मंगलवार से हेल्प डेस्क का संचालन शुरू हो गया। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इससे यात्रियों की विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। वहींए चिकित्सा केंद्र में आवश्यक दवाइयां व उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं।
मंगलवार से यात्रियों की स्वास्थ्य जांच भी शुरू कर दी गई है। पहले दिन पांच यात्रियों ने स्वास्थ्य जांच कराई। चिकित्सा केंद्र के प्रभारी विजय गौड ने बताया कि यात्रा पर जाने वाले यात्री स्वेच्छा से चिकित्सा जांच करा सकते हैं। चिकित्सक यात्रियों को आवश्यक उपचार व परामर्श देंगे।
मंगलवार को ट्रांजिट कैंप में राजस्थान से कई बसों में चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे पहुंचते रहे। कई अन्य राज्यों से भी बसें पहुंच रही हैं। श्रद्धालुओं में चार धाम यात्रा पर जाने के लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।