देहरादून: चारधाम यात्रा पर आए पर्यटकों ने जीएमवीएन गढ़वाल मंडल विकास निगम की झोली भर दी है। 21.50 करोड़ रुपये की कमाई होने से जीएमवीएन की बांछे खिली हैं।
जीएमवीएन को सबसे अधिक कमाई टूरिस्ट पैकेज और बंगलों की बुकिंग से हुई है। चारधाम यात्रा पर आ रहे पर्यटकों के लिए जीएमवीएन 14 प्रकार के टूरिस्ट पैकेज उपलब्ध करा रहा है। वहीं केदारनाथ धाम में जीएमवीएन ने 2,500 टेंट भी लगाए हैं।
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जीएमवीएन पर्यटकों को सुरक्षित आरामदायक और सहूलियत भरी यात्रा कराता है। इसके लिए तमाम तरह के टूर पैकेज उपलब्ध हैं। इसके अलावा मंडल के विभिन्न पर्यटक स्थलों में जीएमवीएन के बंगले रेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस हैं। जहां पर्यटक बुकिंग करा सकते हैं। अन्य निजी होटल रिसार्ट गेस्ट हाउस और होमस्टे की अपेक्षा जीएमवीएन के ठहराव स्थल पर्यटकों को सस्ते और मुफीद पड़ते हैं।
चारधाम यात्रा में भी आने वाले कई पर्यटक जीएमवीएन के टूर पैकेज के माध्यम से आते हैं। गढ़वाल मंडल के विभिन्न पर्यटक स्थलों में इस समय जीएमवीएन के पास 93 बंगले हैं।
जीएमवीएन के टूर पैकेज और बंगलों को लेने के लिए पर्यटक आनलाइन और आफलाइन माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं। जीएमवीएन के टूर पैकेज ऋषिकेश केदारनाथ बदरीनाथ हरिद्वार यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के लिए चल रहे हैं।
जीएमवीएन चारधाम यात्रा के अलावा पर्यटकों को पहाड़ों में ट्रेकिंग स्कींग राफ्टिंग रोपवे बोटिंग और फूलों की घाटी में घुमाने से लेकर तमाम रोमांचक गतिविधि कराता है। लेकिन जीएमवीएन का फोकस इन दिनों सिर्फ चारधाम यात्रा पर है इसके लिए ही बुकिंग की जा रही है। चारधाम यात्रा समाप्त होने के बाद ट्रेकिंग स्कींग राफ्टिंग और अन्य गतिविधियों के लिए बुकिंग शुरू होगी।