देहरादून: गर्मी अपने चरम पर है सूरज के उदय होते ही लोगों का हाल बेहाल होना शुरू हो जाता है । भीषण गर्मी के बीच शहर में लगने वाले जाम ने आमजन के पसीने छुड़ा दिए हैं। कोई दिन ऐसा नहीं गुजर रहा जब लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ रहा हो। स्कूलों में छुट्टियां होने और अन्य राज्यों में पड़ी रही भीषण गर्मी के कारण लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। ऐसे में शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
सड़क पर लग रही वाहनों की लंबी लंबी कतार से हर कोई परेशान है। शहर में आम दिनों में ही शहरवासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इन दिनों में चारधाम यात्रा के साथ बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। जिस कारण जाम की समस्या और भी विकट हो गई है।
जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस की ओर से भी पूर्व में कोई योजना नहीं बनाई गई। जो भी योजनाएं बनीं वह फाइलों तक सीमित रहीं। यही कारण है कि यातायात की समस्या जस के तस बनी हुई है। चुनाव पर्यटक स्थल व चारधाम यात्रा में पुलिस के व्यस्त होने के चलते सड़कों पर पुलिसकर्मी भी नजर नहीं आ रहे हैं।
शहर में सबसे अधिक जाम की समस्या सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक के बीच बनी हुई है। यहां पर दो जगह सड़क खोदाई के कारण तो जाम लग ही रहा है सड़क किनारे खड़े होने वाले लोडर भी जाम का कारण बन रहे हैं। ये लोडर आधी सड़क घेर लेते हैं और वाहनों के निकलने के लिए जगह ही नहीं बचती। सुबह से लेकर देर शाम तक यहां लोडिंग अनलोडिंग चलती रहती है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है।
चारधाम यात्रा पर आने वालों के अलावा पर्यटकों के वाहन हरिद्वार बाईपास होते हुए कैंट से किमाड़ी की तरफ निकल रहे हैं। जिस कारण राजपुर रोड व रिस्पना पुल पर लंबा जाम लग रहा है। वहीं मसूरी आने और जाने वाले पर्यटक भी राजपुर रोड से होते हुए गुजरते हैं जिससे सुबह से लेकर देर रात तक राजपुर रोड भी जाम रहती है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के चलते वाहनों का दबाव बढ़ा है।