रोहतक (हरियाणा)। हरियाणा के रोहतक में शादीशुदा महिला ने एक बीए तृतीय वर्ष के छात्र को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 14 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र की मां की ओर से थाना शिवाजी कॉलोनी में आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उक्त महिला पर आरोप है कि अन्य कई लोगों के खिलाफ इसी तरह के मुदकमे दर्ज करा रखे हैं। जिनमें एक ही व्यक्ति पर दहेज और दूसरा दुष्कर्म आदि का दर्ज कराकर पैसे ऐंठने का काम करती है।
शिवाजी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की ओर से पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा बीए तृतीय वर्ष में पढ़ता है। उसके पास एक महिला ने नामी शादी मेरिज वेबसाइट का नाम लेकर शादी करने की इच्छा जताई। उक्त महिला वैसे तो एक गांव की रहने वाली है लेकिन अब भिवानी चुंगी के पास रोहतक में रहती है।
इस पर उसने यह भी ऑफर दिया कि यदि वह शादी करने से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते तो वह उसके लिए भी तैयार है। दोनों के बीच यह लिखित में समझौता हुआ था। जिसमें महिला ने शादीशुदा होने की बात छिपाई थी। कुछ दिन साथ रहे और अब उनके बेटे को हनीट्रैप में फंसाकर चार लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद उसे जेल भिजवाने और उसके बाद समझौते के नाम पर 10 लाख रुपये और हड़प लिए।
पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि महिला ने एक और युवक से भी इसी तरह जबरन शादी की थी और उसके खिलाफ दुष्कर्म से लेकर दहेज उत्पीड़न आदि का मामला दर्ज कराया गया था। उनके बेटे के खिलाफ भी उसने झूठा मुकदमा दर्ज कराया था और लगातार पैसे ऐंठने का दबाव बना रही है।
महिला के बेटे को फंसाने का मामला संज्ञान में आया तो संबंधित थाना पुलिस को उक्त प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। -हिमांशु गर्ग, पुलिस अधीक्षक रोहतक।