कानपुर। कानपुर में शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ला निवासी फर्नीचर ठेकेदार मंगलवार की रात गंगा बैराज मार्ग पर कार में अचेत मिला, उसका मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पत्नी ने मोहल्ले की एक महिला पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कानपुर के बर्रा निवासी रामऔतार के पुत्र अनूप शर्मा (35) का विवाह लगभग 14 साल पहले शुक्लागंज के श्रीनगर मोहल्ला निवासी संध्या से हुआ था। उनके तीन बेटियां सृष्टि (12), संस्कृति (7) व स्मृति (2) हैं। दो साल से वह शुक्लागंज के श्रीनगर स्थित ससुराल में पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। मंगलवार की रात अनूप शर्मा सरैया गांव के मोड़ के पास बैराज मार्ग पर कार में अचेत अवस्था में मिला।
उसके मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले आधारकार्ड से शिनाख्त होने पर पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर पत्नी संध्या को सूचना दी। संध्या ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले पति उससे झगड़ा कर कानपुर जाने की बात कहकर निकले थे।
संध्या ने बताया कि मोहल्ले की एक महिला से पति का संपर्क था। इसका विरोध करने पर पति से झगड़ा होता था। आरोप लगाया कि उसी महिला ने उसके पति को जहरीला पदार्थ देेकर मार डाला है। उधर, गंगाघाट कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है, बिसरा सुरक्षित रखा गया है।