देहरादून: प्रदेशभर में मानसून की वर्षा ने जोर पकड़ लिया है गुरुवार को प्रदेशभर में वर्षा से जनजीवन प्रभावित रहा दून में सुबह सात बजे से लगातार 12 से वर्षा हो रही है जिससे देहरादून के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई देहरादून में पिछले 12 घण्टे में 32.3 मिमी डोईवाला में 29.4 मिमी मसूरी में 19.6 मिमी व ऋषिकेश में 21.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।
वहीं शुक्रवार को भी भारी वर्षा की चेतावनी के चलते नैनीताल, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, चमोली व उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने 12वीं तक के समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित किया है।